उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इन 613 पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन
देहरादून।उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लेक्चरर के 613 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर 18 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 07 नवंबर 2024 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 7 नवंबर 2024 है। आवेदन पत्र में संशोधन 19 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जा सकेगा।