उत्तराखंड: हाथ जोड़ गिड़गिड़ाता रहा बदमाश, SSP ने दी चेतावनी, कहा…

0
48

रुद्रपुर/ऊधमसिंह नगर।गदरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात वन कर्मियों पर फायर करने वन तस्कर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में वन तस्कर के पैर में गोली लगी है। घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली थी कि वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी गदरपुर से भागने की फिराक में है। पुलिस और एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस के अनुसार अपने आप को फंसता हुआ देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी से अस्पताल में जब एसएसपी मिलने पहुंचा तो बदमाश उनसे हाथ जोड़कर गलती होने और माफ करने की गुहार लगाने लगा। लेकिन एसएसपी ने साफ़ किया कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।

गौरतलब है कि बदमाश के खिलाफ उधमसिंह नगर जनपद सहित उत्तर प्रदेश में 51 मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी गदरपुर और केलाखेड़ा थाने के मुकदमों में वांछित चल रहा था। वहीं वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने के एक और आरोपी को इस एनकाउंटर से पहले पुलिस और एसओजी ने स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा, जनपद उधमसिह नगर को गिरफ्तार किया गया है। स्वर्ण सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.