उत्तराखंड: करंट लगने से दरोगा की मौत, ऐसे हुआ हादसा…
ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के कुमाऊं से पुलिस विभाग के लिए दुःखद खबर है। जहां एक दरोगा की आज सुबह करंट लगने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। कपड़े सुखाने के दौरान वो सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश पासबोला पौड़ी जिले के गांव नैणी के रहने वाले थे। दरोगा के निधन की खबर सुनकर जनपद ऊधम सिंह नगर सहित प्रदेश की पुलिस में शोक की लहार दौड़ पड़ी है।