उत्तराखंड: 50 घंटे से 90 सरकारी वेबसाइट और एप बंद, साइबर हमले से बाहर निकलने की जद्दोजहद जारी
देहरादून।उत्तराखंड में सबसे बड़े साइबर अटैक से बाहर निकलने की जद्दोजहद 50 घंटे बाद भी जारी है। 50 घंटे बीत जाने के बाद भी सरकारी कामकाज सुचारू नहीं हो पाया है। हालांकि उत्तराखंड में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) इस साइबर हमले से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब कर इसमें कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। बता दें कि आईटीडीए शनिवार को सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू करेगा।
आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया, राज्य के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ भी स्कैनिंग में जुटे हुए हैं। केंद्रीय एजेंसियां इस बात का भी पता लगा रही कि यह साइबर हमला कहां से हुआ है। बताया, अभी तक पूरा डाटा सुरक्षित है। उन्होंने कहा, किसी बड़ी अनहोनी को रोकने को शुक्रवार को भी सबकुछ बंद रखा गया। सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में ई-ऑफिस ने काम नहीं किया। पुलिस की सीसीटीएनएस सेवा बंद होने से ऑनलाइन एफआईआर समेत सभी कामकाज ठप है। नगर निगम दून में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समेत सभी कामकाज ठप रहा। अपुणि सरकार न चलने से यूजर को कोई सुविधा नहीं मिल पाई। सीएम हेल्पलाइन बंद होने से कोई शिकायत नहीं हो पाई। राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट बंद होने से भर्तियों की प्रक्रिया ठप रही।
बता दें गुरुवार को हुआ साइबर अटैक इतना खतरनाक था कि इसकी जद में अहम डेटा सेंटर भी आ गए। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइट बंद हो गई। अटैक के हमले की खबर सुनकर आईटी के सचिव नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद कर दी।