उत्तराखंड में बड़ा हादसा, स्कूटी समेत नदी में गिरी युवतियां, एक का रेस्क्यू, दूसरी लापता

0
96

अल्मोड़ा।हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ को रही एक स्कूटी सरयू नदी में जा गिरी। जिसमें सवार एक युवती झाड़ियों में फंसने से बच गई वहीं दूसरी युवती लापता हो गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम सात बजे की है। किरण (26) पुत्री स्व कैलाश राम निवासी पिथौरागढ़ और संगीता (23) पुत्री उमेद राम निवासी पिथौरागढ़ हाट कालिका मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। इस दौरान सरयू-पनार पुल क्रॉस करते समय मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके चलते किरण लगभग 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी, जबकि संगीता झाड़ियों में फंस गई।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने आनन-फानन में संगीता को झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि किरण का कोई सुराग नहीं मिला है। पिथौरागढ़ पुलिस के गंगोलीहाट थाना और अल्मोड़ा पुलिस के दन्या थाना की टीम युवती की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।

Comments are closed.