10वीं पास युवाओं के लिए निकली 39,481 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

0
99

SSC GD Constable Recruitment:- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सेंट्रल पुलिस फोर्स में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली है। CRPF, BSF, ITBP और CISF जैसे सेंट्रल पुलिस फोर्स में 10वीं पास के लिए 39481 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार सेंट्रल पुलिस में नौकरी पाना चाहते हैं वो SSC Exams की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 5 सितंबर 2024 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आवेदनकर्ता 14 अक्टूबर 2024 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 रखी गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कुछ त्रुटि हुई है, तो आयोग ने इन त्रुटियों को दूर करने के लिए 05 नवंबर से 7 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित की है। ऐसे में जनवरी-फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा करायी जा सकती है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025: आयोग ने कुल 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमे से 35,612 पदों पर युवाओं और 3,869 पदों पर युवतियों की भर्ती की जाएगी। आवेदनकर्ताओं के लिए उम्र सीमा भी रखी गई है। मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल रखी गई है। हालांकि, एसएससी जीडी कास्टेबल 2024 परीक्षा भर्ती नियम के तहत उम्र में छूट दी जाएगी। नियम के अनुसार, एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसे में इच्छुक युवक और युवतियां, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इतना है आवेदन शुल्क:-

आवेदन करने वाले युवाओं के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जिसके तहत जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। एससी/एसटी युवाओं और सभी युवतियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।

इसके अलावा युवाओं के लिए चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक मानक भी तय किए गए हैं। जिसके तहत जनरल/ओबीसी/एससी युवाओं के लिए हाइट- 170 सीएमएस, चेस्ट- 80 से 85 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है।

एसटी युवाओं के लिए हाइट- 162.5 सीएमएस, चेस्ट- 76 से 80 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। इसी क्रम में जनरल/ओबीसी/एससी युवतियों के लिए हाइट- 157 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है। एसटी युवतियों के लिए हाइट- 150 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है।

इतना मिलेगा वेतन:-

एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में चयनित युवाओं को पे लेवल- 1 यानी (18,000 से 56,900 रुपये) और बाकी अन्य विभागों में पे लेवल- 3 यानी (21,700 से 69,100 रुपए) प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा।

Leave a reply