उत्तराखंड: रिटायर्ड फौजी ने जीवनभर की कमाई शेयर मार्केट में डुबाए, फिर जो किया…

0
104

हल्द्वानी।आज-कल लोगों मेंशेयर मार्केट का नशा इस कदर बढ़ गया है, कि वे इसमें इन्वेस्ट करने के लिए चोरी-डकैती हर तरह की घटना को अंजाम दें रहे हैं। जहां देश सेवा का जज्बा रखने वाला एक फौजी इतना मजबूर हो गया कि रिटायर्ड होते ही लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मुखानी थाना क्षेत्र में हुई दो लगातार लूट की वारदातों के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पहचान तल्ली बमौरी अमरावती कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी का मूल निवासी है। भूपेंद्र सिंह जो 2022 में आर्मी से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था, पूछताछ में उसने बताया कि उसे रिटायरमेंट के समय आर्मी से 28 लाख रुपये मिले थे। उसने इन पैसों को शेयर मार्केट में निवेश किया लेकिन पूरा पैसा डूब गया।

इसके बाद उसने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 4 लाख रुपये और शेयर मार्केट में लगा दिए, जो भी पूरी तरह से डूब गए। इस आर्थिक नुकसान के कारण उसने चोरी-डकैती करने का रास्ता अपनाया। भूपेंद्र सिंह की पत्नी भी उसे छोड़कर बच्चों के साथ पिथौरागढ़ चली गई, जिसके बाद वह अकेला हल्द्वानी में रह गया। इस स्थिति में उसने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने भट्ट कॉलोनी चौराहे से एक स्कूटी चोरी की और उसका नंबर प्लेट डिग्गी में छिपा दिया। पहचान छिपाने के लिए वह स्नेचिंग के दौरान मास्क और बिग पहनता था।

पूर्व फौजी ने मुखानी थाना क्षेत्र के दयाल विहार और प्रगति विहार में 3 और 28 अगस्त को दो महिलाओं से चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद आरोपी भूपेंद्र को लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास वसुंधरा विहार की ओर जाने वाली कालाढूंगी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी और लूटी गई दो गोल्ड चेन भी बरामद की हैं।

Comments are closed.