पहाड़ की पीड़ा: बीमार युवती ने इलाज के अभाव में घर पर ही तोड़ा दम, एक सप्ताह से बाधित है सड़क

0
17

पिथौरागढ़। बीते दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के बाद पिथौरागढ़ में चट्टान खिसकने से बांस-खतीगांव सड़क नहीं खुल पाई है। सड़क बंद हो जाने के चलते गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। गांव में सड़क बंद होने की वजह से बीमार युवती को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। इलाज के अभाव में बीमार युवती की मौत हो गई।

मिलीं जानकरी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले की बांस-खतीगांव सड़क पर भारी बरसात के चलते एक सप्ताह पहले पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया था। इस कारण सड़क बंद हाे गई थी। तल्लीसार निवासी हरक सिंह की 30 वर्षीय पुत्री गंगा को मंगलवार रात में पेट दर्द की शिकायत हुई। सड़क बंद होने से उसे ग्रामीण अस्पताल नहीं ले जा सके। उपचार नहीं मिलने से गंगा ने घर पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंद सड़क मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क खोलने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। इसी का नतीजा है कि युवती की जान गई है। लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र में रोजमर्रा के सामान भी महंगे हो गए हैं।

Leave a reply