उत्तराखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव, जानिए इस बार क्या क्या है खास
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव का बिगुल बज गया है। इस बार उत्तराखंड में निकाय चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव पारंपरिक मतदान प्रक्रिया के तहत बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। यह कदम जहां चुनावों की पारदर्शिता बढ़ाने का प्रयास है, वहीं इसके सफल क्रियान्वयन के लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, कई बार तकनीकी खामियों और ईवीएम को लेकर विवाद उठते रहे हैं। इन विवादों से बचने और चुनाव प्रक्रिया को जनता के बीच अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बैलेट पेपर से चुनाव कराना भले ही थोड़ा समय और संसाधन अधिक लेगा, लेकिन इससे मतदाताओं का विश्वास मजबूत होगा। चुनाव में 30 हजार सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से 18 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार अपनी मतदाता सूची को पहली बार ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। मतदाता https://sec.uk.gov.in/वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और विवरण देख सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 2 हजार अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग…कब आएंगे परिणाम
चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कुल 53 सामान्य और 26 व्यय प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे। इनमें 41 सामान्य प्रेक्षक और 12 आरक्षित प्रेक्षक शामिल हैं। 20 व्यय प्रेक्षक और छह आरक्षित व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। यह प्रेक्षक निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण की निगरानी करेंगे और किसी भी अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि 27 से 30 दिसंबर तक निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 31 से एक जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 3 जनवरी 2025 को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।