मोहम्मद शमी ने सान‍िया मिर्जा संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले-अगर दम है तो…

0
39

नई दिल्ली। पिछलें दिनों सानिया मिर्जा के साथ मोहम्मद शमी की शादी की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिस पर सानिया के पिता ने कंफर्म किया था कि जो भी खबरें चल रही है वह बिल्कुल बकवास है। वहीं, अब इस मुद्दे पर मोहम्मद शमी ने भी रिएक्ट किया है। शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब शो पर बात करते हुए शमी ने सीधे तौर पर कहा है कि ऐसी जो भी खबरें आई, वह मेरे लिए बड़ी बात नहीं थी जिसपर रिएक्ट करुं।

शमी ने कहा कि, ऐसी खबरों को मैं देखता था. लेकिन मैं इसे महत्व नहीं दे रहा था। यदि उन्हें हिम्मत है तो वेरिफाइड अकाउंट से ऐसी पोस्ट शेयर करें फिर मैं बताउंगा। शमी ने कहा, यह बिल्कुल अजीब है, इसपर मैं क्या कहूं, मैं यही करना चाहूंगा कि ऐसी गलत खबरों को आगे नहीं ले जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि मीम्स होने चाहिए इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन गलत बातों को लेकर अफवाह फैलाना गलत है।

भारत के दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा, देखिए मीम्स आप बनाकर मजाक बना सकते हैं लेकिन दूसरे के लाइफ को लेकर मीम्स बनाना गलत है। आपको सोच-समझकर मीम्स बनाना चाहिए। यह बिल्कुल गलत है। हिम्मत है तो आपको वेरिफाइड अकाउंट से ऐसे मीम्स शेयर कर, फिर मैं बताउंगा।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी भारतीय टीम से बाहर हैं। हाल ही में शमी टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनके टखने की सर्जरी भी हुई है। वैसे, अब शमी ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए जाने वाली है। वनडे और टी20 सीरीज खेले जाएंगे। भारतीय टीम के नए कोच के साथ नए सीजन का आगाज होने वाला है।

Leave a reply