देहरादून: किशोरी को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0
119

देहरादून।राजधानी देहरादून में एक 17 वर्षीय 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11वीं की छात्रा है, आरोपी सोहेल निवासी जाखन जो एक मोबाइल की दुकान चलाता है। वह लम्बे समय से उसका पीछा कर उसे धमकी दे रहा था। आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिनों से परेशान नजर आ रही थी। जब उसकी मां ने वजह पूछी तो किशोरी ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए।

उसने बताया कि स्कूल जाते और वापस आते समय आरोपी उसका पीछा करता है और जान से मारने की धमकी देता है। फिर उसे डरा धमकाकर उसे अलग-अलग जगल ले गया जहाँ उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित सोहेल निवासी जाखन के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.