Indian Air Force Recruitment: इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आ गई है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु INTAKE 01/2026 का भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 07 जनवरी 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन शुल्क सब्मिट करने की भी लास्ट डेट यही है।
आयु सीमा- 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
केवल अविवाहित व्यक्ति ही अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। महिला उम्मीदवारों को चार साल की सगाई अवधि के दौरान गर्भवती न होने के लिए भी सहमत होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता-उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/ 10 + 2/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।
गैर-विज्ञान स्ट्रीम के छात्र- किसी भी विषय में कक्षा 12वीं की परीक्षा 50% कुल अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। या कम से कम 50% कुल अंकों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा किया हो तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50% अंक हों। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
हाइट-अग्निवीर वायु की इस भर्ती में शामिल होने वाले महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों का लबाई न्यूनतम 152 होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, दस्तावेज सत्यापन आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क…
ऑनलाइन परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय अभ्यर्थी को 550 रुपये प्लस जीएसटी का परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन…
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाएं।
अब होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद सभी आवश्यक विवरण भरें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।