उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, इन तीन जिलों में रेड और चार में ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश का सिलसियल जारी है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज मौसम विभाग ने राज्य में भारी से भारी बारिश के तीन अलर्ट जारी किए गए हैं। तीन जिलों में के लिए रेड अलर्ट जारी है। 4 जिलों में ऑरेंट अलर्ट है। 6 जिलों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के जिन तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वो तीनों कुमाऊं मंडल में हैं। चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। यानी इन तीन जिलों में भारी से भारी बारिश होगी, बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी। ऐसे में यहां के लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है। अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट:- उत्तराखंड के चार जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जिन जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, उनमें एक जिला गढ़वाल मंडल और तीन जिले कुमाऊं मंडल में आते हैं। गढ़वाल मंडल में पौड़ी गढ़वाल जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट:- छह जिलों में तीव्र से तीव्र बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सभी 6 जिले गढ़वाल मंडल में पड़ते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार जिलों में तीव्र से तीव्र बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में स्कूल बंद:-नैनीताल और चंपावत में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने से यहां प्रशासन ने पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की आज छुट्टी घोषित की है। लोगों से बारिश में सावधान रहने की अपील की है। चंपावत में जलभराव से बचकर रहने को कहा गया है। आज इन जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
Your comment is awaiting moderation.
Good post. I study something more challenging on totally different blogs everyday. It will at all times be stimulating to read content from other writers and observe a bit something from their store. I’d prefer to make use of some with the content on my weblog whether or not you don’t mind. Natually I’ll provide you with a hyperlink on your internet blog. Thanks for sharing.