पौड़ी में दर्दनाक हादसा, लोडर वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, युवती की मौत

0
23

श्रीनगर।पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लोडर वाहन की चपेट में एक बाइक सवार आ गया। इस हादसे में बाइक पर सवार लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।

कोतवाली पौड़ी के प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मृतका की पहचान पार्वती (20) पुत्री यशंवत निवासी गाडका महरगांव, परसुंडाखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवती बाइक के पीछे की सीट पर सवार होकर पौड़ी आ रही थी। इस दौरान पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर अपर चोपड़ा मोहल्ले के पटवारी चौकी के पास डंपर की चपेट में आने युवती की मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक को चोट नहीं आई। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती पौड़ी में कंप्यूटर कोर्स सीख रही थी। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही अपना आक्रोश जताया।

बता दें कि पौड़ी जिले में ये कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। इससे पहले 16 जून के दिन एक के बाद एक 3 सड़क हादसे हुए थे। इन हादसों में 5 लोगों की जान चली गई थी। 17 लोग जख्मी हुए थे। हादसे इतनी भीषण थे कि गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश भेजा गया था। पौड़ी जिले में हुए इन तीन हादसों से से दो सतपुली और एक खिर्सू में हुआ था। सतपुली में पहले हादसे में टाटा सूमो खाई में गिरी थी। दूसरे हादसे में बारातियों की कार खाई में गिरी थी। तीसरा खिर्सू में बारातियों की कार खाई में गिरी थी।

Leave a reply