चारधाम यात्रा में तीन श्रद्धालुओं की मौत, अब तक इतने लोगों की गई जान

0
95

देहरादून।उत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित हो रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि चारों धामों में रोजाना 55 से 60 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। केदारनाथ धाम में बीते गुरुवार को तीन और यात्रियों की मौत हो गई है। बता दें अभी तक केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान सबसे अधिक श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक अभी तक केदारनाथ धाम के दौरान 45 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि चारधाम यात्रा पर आए 89 तीर्थयात्री अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमे से सबसे अधिक मौत केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की हुई है।

बता दें प्रशासन की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को केदारनाथ धाम में कुल 20 हजार 350 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जिनमें 13 हजार 629 पुरुष तो 6 हजार 459 महिला और 262 बच्चे शामिल हैं। अभी तक केदारनाथ धाम में कुल 7 लाख 10 हजार 698 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।

Leave a reply