देहरादून:एसटीएफ ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 80 हज़ार रुपये के 500-500 रुपये के नोट बरामद हुए है। साथ ही नोट बनाने के प्रिंटर और कुछ अधछापे नोट भी बरामद हुए है।आरोपी परमीत कुमार निवासी मीराठ को को एसटीएफ की टीम ने आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया।