साहनी सुसाइड केस: पुलिस जांच में खुलासा, इन कंपनियों को भेजा जा रहा कारण बताओ नोटिस…

देहरादून।सत्येंद्र साहनी आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना अनुबंध के किया जाना आया है। जिसके बाद कई कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है।
मिलीं जानकारी के तहत, थाना राजपुर में 119/24 धारा 306/385/420/120 B के दर्ज मुकदमा अनिल कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फार्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया। पुलिस ने 5 कंपनियों और 1 व्यक्ति को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा है।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि अवनी परिधि एनर्जी कम्युनिकेशन कंपनी, विजेता ब्रेजर्स कंपनी, सुरपाल पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, इनवी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, अर्जुन सिंह जोहल कंपनी, एनवी डिजिटलरीज एंड और ब्रीफेरिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सतेंद्र सिंह साहनी की कंपनी साहनी स्ट्रक्चर एलएलपी और साहनी इंफ्रा एलएलपी में प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ 95 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जबकि कंपनियों का बिल्डर साहनी के साथ प्रोजेक्ट डील में किसी भी प्रकार से कोई भी एग्रीमेंट होना नहीं पाया गया है। जिस संबंध में कंपनियों को इन ट्रांजेक्शन के संबंध में डिटेल लेने के लिए नोटिस भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में जांच के दौरान सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया, साथ ही ऐसे में जिन कंपनियों की ओर से यह ट्रांजेक्शन हुई है, उसकी जांच की जा रही है।
बता दें 24 मई को देहरादून के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। साहनी के पास से मिले सुसाइड नोट में गुप्ता बंधुओं में से एक अजय गुप्ता और उसके बहनोई अनिल गुप्ता का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Your comment is awaiting moderation.
Whats Happening i am new to this, I stumbled upon this I have found It positively useful and it has aided me out loads. I hope to contribute & help other users like its aided me. Good job.