उत्तराखंड: बच्चों की फीस में 1.09 करोड़ से ज्यादा के गबन में महिला क्लर्क गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

0
86

उत्तरकाशी। एक निजी स्कूल में बच्चों की फीस के 1.09 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में महिला क्लर्क को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मिलीं जानकारी के अनुसार सितम्बर 2024 में उत्तरकाशी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ0 जया पटेल द्वारा अल्पाइन स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी। उन्होंने बताया कि महिला क्लर्क अनुराधा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर साजिश रची। जिसमें अनुराधा ने फर्जी फीस रसीद तैयार कर अभिभावकों से तो फीस ले ली, लेकिन स्कूल प्रबंधन को बताया कि अभिभावकों ने फीस नहीं दी है। उन्होंने फीस जमा करने के लिए समय मांगा है, लेकिन जब लगातार कुछ छात्रों की फीस बकाया होने लगी तो प्रधानाचार्य ने बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया, जिससे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुराधा और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने जांच के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक की निगरानी में और प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों और बैंक स्टेटमेंट का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही, बच्चों, अभिभावकों और अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। आखिर में मुख्य आरोपी अनुराधा पत्नी विकास रावत को गिरफ्तार कर लिया गया।

Comments are closed.