Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम के ताजा हाल

0
31

देहरादून। प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, कुमाऊं के बागेश्वर जिले के कुछ हिस्से में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने कहा, मानसून की विदाई से पहले पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है। वहीं बारिश के कारण प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है। हाईवे जगह-जगह बंद है। वहीं कई जगह भूस्खलन ने लोगों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है।

आज गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बोल्डर-पत्थर आने से जगह-जगह बंद हैं। कुछ जगह बीआरओ हाईवे खोलने में जुटी है, लेकिन कई जगह फंसे लोग ही रास्ता खोलने में जुट गए हैं। बारिश के साथ लगातार बोल्डर पत्थर गिरने से समस्या बनी हुई है। उधर उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के बफर जोन में रहने वाले परिवारों को विस्थापित करने के लिए सरकार योजना बना रही है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-सोनप्रयाग हाईवे एक माह से बंद है, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाई हो रही है। वाहन नहीं चलने के कारण तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

Leave a reply