उत्तराखंड: तीन साल से फरार दो ठग भाई दिल्ली से गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे चूना

0
51

देहरादून।उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पिथौरागढ़ जनपद निवासी दो सगे भाइयों जगदीश बोरा और कमलेश बोरा को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर पिथौरागढ़ सहित अन्य जनपदों में कई करोड़ रुपए की ठगी के आरोप हैं। दोनो पिछले करीब तीन साल से फरार थे।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जगदीश बोरा व कमलेश बोरा ने वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ क्षेत्र के लगभग चालीस से पचास भोले-भाले व्यक्तियों को शेयर मार्केट, अलग-अलग स्कीमो में धनराशि इन्वेस्ट कर अत्यधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगभग 25-30 करोड रुपये हडप लिये।

दोनो भाई लोगों को पैसा वापस माँगने पर, उन्हें उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा है, अभी बाजार बढ़ने पर मुनाफा होने पर पैसा वापस मिल जायेगा, कह कर मूर्ख बनाते रहे। उन्होंने बताया कि इसी तरह, इन दोनों ठग भाइयों ने कई लोगों को हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर एडवान्स में पैसा लेकर ठगी की। वह तीन सालों से गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में नाम व पहचान छिपाकर अपनी मां के साथ रह रहे थे।

Comments are closed.