नई पहल: उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फेल कर दिए 382 शिक्षक, पढ़े खबर…
देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय यानी यूटीयू ने एक नई पहल की है। इस पहल के तहत 22079 छात्रों से उन्हें पढ़ाने वाले टीचर्स का ऑनलाइन फीडबैक लिया गया, जिसमें 382 शिक्षक फेल हो गए। ये टीचर्स उत्कृष्टता की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके। यूटीयू ने 41 अलग-अलग बिंदुओं पर तीन श्रेणी में फीडबैक लिया। अब इन सभी शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य पर और ध्यान देनो होगा। इसके साथ ही अच्छे तरीके से बढ़ाने के लिए और मेहनत करनी होगी।
स्टूडेंट्स से मांगा था 1,728 शिक्षकों का फीडबैक:- दरअसल उत्तराखंड टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पढ़ने वाले 22,079 स्टूडेंट्स से उनको पढ़ाने वाले 1,728 शिक्षकों का फीडबैक मांगा। फीडबैक में 382 शिक्षक स्टूडेंट्स की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए। नतीजे अन्य शिक्षकों के मुकाबले उन्हें कम अंक मिले। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने सभी छात्र-छात्राओं से 41 अलग-अलग बिंदुओं पर शिक्षकों का तीन श्रेणी में फीडबैक मांगा था। जिसमें 1,728 शिक्षकों में से 382 को कम अंक मिले।
23 शिक्षकों को 50 फीसदी कम अंक:-विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी तकनीकी संस्थानों के छात्रों से करीब चार माह पूर्व शिक्षकों का अनिवार्य फीडबैक मांगा गया था। सेमेस्टर परीक्षा की आनसर शीट को इंटरनेट पर देखने से पहले शिक्षकों का फय़ीडबैक देना अनिवार्य कर दिया था। इस फीडबैक में 382 शिक्षक उत्कृष्टता की श्रेणी तक नहीं पहुंच सके। बता दें कि उत्कृष्टता की श्रेणी 80 प्रतिशत है। जबकि 23 शिक्षकों को तो छात्रों ने 50 प्रतिश और उस से भी कम अंक दिए। 807 शिक्षकों ने 80 से 90 प्रतिशत नंबर हासिल किए।
सुधार करना होगा शिक्षकों को :-70 प्रतिशत से कम अंक वाले शिक्षकों अपने पढ़ाने के तरीके में सुधार करना होगा। इसके साथ ही 50 प्रतिशत से कम अंक वाले शिक्षकों को अपने विशेष सुधार करना होगा। बता दें कि छात्रों से फीडबैक के लिए 6 श्रेणियों के अंतर्गत 41 सवाल पूछे गए थे। हर सवाल के लिए चार विकल्प दिए गए थे। जिसमें से छात्र-छत्राओं को एक ही आप्शन चुनना था।