उत्तराखंड: वकील हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तो इस लिए भाई ने ही मारी थी गोली
हल्द्वानी। कमलुवागांजा स्थित रामलीला में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है।नैनीताल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी मृतक के भाई दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आधी रात में वकील को गोली मारकर भागने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी और उसके पास से अवैध कारतूस और हथियार बरामद किये गये। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मीना ने बताया कि यह हत्या उमेश और दिनेश के बीच अनसुलझे जमीन विवाद के चलते की गई थी।
यहाँ भी पढ़े; उत्तराखंड: रामलीला देखने गए अधिवक्ता को भाई ने ही मारी गोली, आरोपी फरार
लामाचौड़ निवासी उमेश नैनवाल (45) पुत्र मोहन चंद्र का सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे अपने चचेरे भाई दिनेश से विवाद हो गया, इस दौरान उमेश का पुत्र और दिनेश नैनवाल का भतीजा मंच पर था। वो राम,लीला में परशुराम बना था। दोनों के बीच मामूली कहासुनी काफी बढ़ गई। इसी बीच दिनेश ने पिस्तौल निकालकर उमेश को गोली मार दी। गोली लगने के बाद उमेश तुरंत जमीन पर गिर गया और उसके बाद रामलीला में आई भीड़ के भगदड़ में हमले का आरोपी दिनेश मौके से भाग गया।