बॉबी पंवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सचिवालय संघ का कार्य बहिष्कार आज
देहरादून।उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार प्रकरण पर सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आधे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को बिना किसी दबाव कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले दिन में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा कि सचिव सुंदरम व स्टाफ के साथ अभद्रता, मारपीट की वह निंदा करते हैं। इससे सभी अफसर व्यथित हैं।
उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मार्च में नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता में दर्ज मुकदमे में आठ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव गृह को आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव, सचिवालय प्रशासन को भी पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यहाँ भी पढ़े: IAS मीनाक्षी सुंदरम को जान से मारने की धमकी विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष, कहा…
दरअसल 6 नवंबर को उत्तराखंड ऊर्जा सचिव आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से बॉबी पंवार समेत 3 युवकों पर आरोप लगाया कि तीनों ने सचिवालय में ऊर्जा सचिव के कार्यालय में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही उनके निजी सचिवों के साथ धक्का मुक्की है। ऊर्जा सचिव का आरोप है कि बॉबी पंवार उनपर टेंडर को लेकर दबाव बना रहा था। मना करने पर बॉबी पंवार ने दुर्व्यवहार किया।
दूसरी तरफ बॉबी पंवार ने भी आरोपों पर सफाई पेश की। बॉबी ने कहा कि वह ऊर्जा सचिव से एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार देने के संबंध में आदेश की कॉपी मांगने गए थे। लेकिन ऊर्जा सचिव ने उनसे गलत शब्दों में बात कही। बॉबी ने सफाई में कहा कि उन्होंने एक महीने पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के तमाम सबूत और एविडेंस ऊर्जा सचिव को दिए थे। लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार दे दिया गया है।