केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक टूटी कच्ची दुकान, मलबे की चपेट में आए 7 तीर्थयात्री, 2 गंभीर

0
66

रुद्रप्रयाग।गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ केदारनाथ पैदल मार्ग के मीठा पानी के समीप एक दुकान अचानक भरभरा कर गिर गई। इस दौरान दुकान में बैठे 7 यात्री मलबे में दब गए।

मिलीं जानकारी के अनुसार गौरीकुंड पैदल मार्ग पर मीठा पानी के पास एक कच्ची दुकान टूट गई। इस दौरान दुकान के अंदर बैठे सात यात्री घायल हो गए। सूचना पर डीडीआरफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए गौरीकुंड लेकर पहुंची। जहां से घायलों का हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हादसे में घायलों की पहचान रीना यादव (36) पत्नी शिव सिंह यादव निवासी मध्यप्रदेश, निकान्त यादव (14) पुत्र शिव सिंह यादव निवासी मध्यप्रदेश, कार्तिक यादव (9) पुत्र शिव सिंह निवासी मध्यप्रदेश, रेखा यादव (35) पत्नी प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, आराध्य यादव (13) पुत्र प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, श्रेयांश (13) पुत्र प्रताप सिंह निवासी मध्यप्रदेश, उज्ज्वल भाटिया (23) पुत्र सुनील अनैजा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। इनमें रीना और श्रेयांश की गंभीर हालत को देखते हुए आज सुबह एम्स ऋषिकेश इलाज के लिए भेज दिया गया है।

Leave a reply