धर्मनगरी हरिद्वार में लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, सात लोगो हिरासत में…
हरिद्वार।धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में धर्मांतरण की सूचना पर एक संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
आरोप है कि सरस्वती विहार कॉलोनी के एक मकान में कथित मिशनरी के लोग पैसे का लालच देकर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी भनक हिंदू संगठन को लग गई थी। इसीलिए उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही सिडकुल थाने से एसआई संदीप चौहान, महिला एसआई मीनाक्षी बिष्ट, मुख्य आरक्षी सुनील सैनी, अनिल कंडारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समय रहते एक्शन लेकर हालात को बिगड़ने से रोके। इसके बाद पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया, गायत्री निवासी ग्राम बैजनी थाना हल्दौर, बिजनौर यूपी, राधिका निवासी ग्राम निमन बसेड़ा, थाना किरतपुर, बिजनौर यूपी, सुमन निवासी ब्रह्मपुरी, मीनू निवासी ग्राम गंजालपुर थाना मंडावर, बिजनौर यूपी, जसवंत सिंह व हिमांशु उर्फ पास्टर निवासी सरस्वती विहार थाना सिडकुल, पुष्पेंद्र निवासी ग्राम लिम्बन हनेडा थाना किरतपुर, बिजनौर यूपी का शांतिभंग में चालान किया गया है।









Your comment is awaiting moderation.
I think this internet site has very good indited content material blog posts.