हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान बना ऋषिकेश एम्स, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

0
76

ऋषिकेश।एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया। यह एंबुलेंस सेवा संजीवनी योजना के तहत शुरू की गई है। इस सेवा का लाभ उत्तराखंड के सभी 13 जिलों को मिलेगा। खासकर उत्तराखंड के 11 पहाड़ी जिलों के लिए हेली एंबुलेंस सेवा वरदान साबित होगी। इस हेली एंबुलेंस से राज्य में आपदा और दुर्घटना के दौरान तत्काल मेडिकल फेसिलिटी मिलेगी। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय उद्यान राज्यमंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, व अन्य कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय सांसद भी एम्स में मौजूद रहे।

इस मौके पर केंद्रीय उद्यान राज्यमंत्री नायडू ने कहा कि उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई हेली एम्बुलेंस सेवा प्रदेश वासियों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रयास रहा है कि एक जान और एक क्षण, यह दोनों ही बहुत कीमती है। इन दोनों को मिलाकर ही इस हेली एम्बुलेंस की शुरुआत की है। उन्हाेंने कहा कि हार्ट अटैक या फिर सड़क दुर्घटना हो या कोई गंभीर मामला हो तो हेली एम्बुलेंस सेवा के जरिए मरीज का तुरंत और प्रभावी उपचार उपलब्ध करा सकते हैं। इसमें गंभीर रोगी की जान बचाने की जो संभावना है, वह हम शत प्रतिशत बढ़ा सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो गंभीर से गंभीर परिस्थितियों में मरीज की जान बचाने के लिए सक्षम साबित होगी। राज्य के किसी भी कोने से एक मरीज को आसानी से एयर एंबुलेंस से लिफ्ट कर एम्स लाया जा सकेगा। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि उक्त सेवा केंद्र, राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होगी। हर महीने कम से कम 30 उड़ाने आवश्यक हैं। इसकी सफलता को देखते हुए आने वाले दिनों में इस स्वास्थ्य सेवा को आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा जा सकता है।

Comments are closed.