ट्रम्प गैंगस्टर राष्ट्रपति!

क्या खूब कही

  • ऑस्कर विजेता अमेरिकी एक्टर रॉबर्ट ने लगाया आरोप
  • कहा, वह खुद को बचाने के लिए संस्थाओं का कर रहे खात्मा  
  • आज देश में सब कुछ नीचे जा रहा, इसके लिए ट्रम्प जिम्मेदार
  • बोले, ट्रम्प को जेल में देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता

वॉशिंगटन। ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रम्प खुद के फायदे के लिए संस्थानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और वह गैंगस्टर राष्ट्रपति हैं।
बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म द आइरिशमैन के प्रीमियर पर पहुंचे नीरो ने कहा, “आज देश में सब कुछ नीचे जा रहा है और इसके लिए ट्रम्प जिम्मेदार हैं।” नीरो ने चौथे स्तंभ अर्थात प्रेस की आजादी को बचाए जाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “वह इसे नष्ट कर रहे हैं और इसका एकमात्र कारण है कि वह खुद को बचाए रखना चाहते हैं। हम सभी इससे परिचित हैं।”
76 वर्षीय अभिनेता ने ब्रिटेन दौरे पर द गार्जियन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, “अमेरिका के पास डर्टी प्लेयर (ट्रम्प) है। हम उन्हें जेल में देखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।” नीरो की द आयरिशमैन 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह ब्रिटेन के चुनिंदा सिनेमाघरों में 8 नवंबर को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here