देहरादून में मिली एक और महिला की लाश, एक ही इलाके से तीन शव मिलने से फैली सनसनी
देहरादून। राजधानी देहरादून के बड़ोवाला क्षेत्र से एक और महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला का शव उसी जगह मिला जिस जगह एक महिला और छह महीने के शिशु का शव बरामद किया था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इससे पहले उसी स्थान पर एक युवती और तीन महीने के शिशु का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने आसपास लोगों से शवों की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। इसी दौरान एक महिला की लाश मिली। माना जा रहा है कि सभी एक परिवार के हैं। अभी तक आसपास के थानों में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली है।
यहाँ भी पढ़ेंः उत्तराखंड: नाले में पड़ा मिला तीन माह की बच्ची और महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर एसएसपी देहरादून का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक एंगल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मामला बेहद संवेदनशील है। जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जायेगा।