उत्तराखंड: फर्जी चेकों के जरिये SLO के खाते से निकाले 13 करोड़ 51 लाख, बैंक अधिकारियों से की जा रही पूछताछ
ऊधम सिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से फर्जी हस्ताक्षरों से चेकों से 13 करोड़ रुपये निकालने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएलओ, एसपी क्राइम, एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारी बैंक में पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिलीं जानकारी के अनुसार सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एसएलओ कार्यालय में एनएच 74 के मुआवजे को लेकर एनएचएआई और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी। जब निजी बैंक में मुआवजे की रकम का सरकारी खाता जांचा गया तो उसमें से करोड़ों रुपयों का अंतर मिला। जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया कि किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक खाते से करोड़ों रुपए की धनराशि को निकाला गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसएलओ मिश्रा ने बताया कि जिन चेकों से रुपये निकाले गए हैं, वे तीनों वास्तविक चेक कार्यालय में रखी चेक बुक में सुरक्षित हैं। एसएलओ ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे चेकों की डुप्लीकेट कापी बनाकर बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया है। जिन खातों में लेन-देन हुआ है उसमें मौजूद 6 करोड़ रुपए की धनराशि पर लेन-देन से रोक लगा दी है। पुलिस और प्रशासन की टीम अभी भी बैंक में मौजूद है। बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
वहीं जांच में पता चला कि रुद्रपुर के अलावा यूपी के बागपत के एसडीएम के खाते से भी फर्जी चेक के माध्यम से 4 करोड़ की धनराशि इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा से खातों में ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने छानबीन कर विभिन्न खातों में डाली गई करीब छह करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर दिया है। एसएलओ की तरफ से तहरीर देने की कार्यवाही की जा रही है।