उत्तराखंड: फिर दिखा सीएम धामी का गैरसैण प्रेम, बिना प्रोटोकॉल, बिना सुरक्षा के पहुंचे गैरसैण..

0
2
  • फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेम
  • बिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिन सोमवार को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों और जनसंवाद के बाद बिना किसी प्रोटोकॉल व सुरक्षा के अचानक गैरसैंण पहुंच गए।

मुख्यमंत्री के इस अप्रत्याशित आगमन की खबर जैसे ही गैरसैंण के अधिकारियों को मिली, वे हैरान रह गए। यह इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य गठन के बाद से अब तक किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम या सूचना के गैरसैंण का दौरा नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री धामी का बार-बार गैरसैंण आना उनके इस क्षेत्र के प्रति विशेष संवेदनशीलता और लगाव को दर्शाता है। यह उनके नेतृत्व की समर्पित सोच और जमीनी जुड़ाव को रेखांकित करता है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.