धामी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक टली, इस वजह से स्थगित की गई

0
122

देहरादून। आज धामी कैबिनेट की होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली जा रहे हैं, जिसके चलते मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जम्मू-कश्मीर में प्रचार की जिम्मेदारी देने के कारण मंत्रिमंडल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। कल गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वो जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी वापस देहरादून लौटेंगे। धामी कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद थी। लेकिन बैठक स्थगित होने के बाद इन प्रस्तावों को अब अगली बैठक में रखा जा सकता है।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. red coral 12 March, 2025 at 19:37 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    Thank you for another wonderful article. Where else could anyone get that kind of info in such a perfect way of writing? I have a presentation next week, and I am on the look for such information.

Leave a reply