यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

0
206

नई दिल्ली।यूको बैंक ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ucobank.com/en/पर एक्टिव लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और नई दिल्ली समेत यूको बैंक के अन्य ब्रांचों में अप्रेंटिस के 500 से ज्यादा पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को 2 जुलाई 2024 से ही शुरु कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के तहत देश भर में सबसे अधिक वैकेंसी पश्चिम बंगाल में 85, उत्तर प्रदेश के लिए 47 वैकेसी निकाली गई है।

  • योग्यता –किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  • आयु सीमा –उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले https://ucobank.com/en/पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • नीचे प्रिंट पर क्लिक कर आवदेन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।

ये दस्तावेज अनिवार्य

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  4. ग्रेजुएशन की मार्कशीट (Graduation Marksheet)
  5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  6. हस्ताक्षर (निर्धारित केबी में

Leave a reply