संभल में बवाल के बाद हल्द्वानी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

0
1

नैनीताल/हल्द्वानी।संभल की घटना ने नैनीताल जिले में बनभूलपुरा हिंसा की याद ताजा कर दी है। संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गए अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद नैनीताल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है।

हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

पुलिस हल्द्वानी के सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस पूरे क्षेत्र में गश्त लगा रही है। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के साथ ही रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। लेकिन सर्वे के दौरान ही वहां हंगामा हो गया। देखते ही देखते एक हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में दो दर्जन से भी ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

बनभूलपुरा क्षेत्र है बेहद संवेदनशील

आपको बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र बेहद ही संवेदनशील है। पहले भी बनभूलपुरा में हिंसा भड़क चुकी है। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 पुलिस वाले और कई दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद से इस क्षेत्र को अति संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है। संभल हिंसा के बाद से सीओ नितिन लोहनी ने भी थाना-चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Enews24x7 Team

Comments are closed.