देहरादून में जूते लेने गई छात्रा को छेड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार….
देहरादून। पलटन बाजार में जूते चप्पल की दुकान में शनिवार शाम युवती से छेड़छाड़ के बाद आरोपी और दुकानदार की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ। जूतों की दुकान में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को 10 घंटे पलटन बाजार बंद रखा। इससे पहले दूसरे पक्ष के दुकानदारों ने भी मारपीट के विरोध में दुकानें बंद कीं और चाभियां जिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे। इस दौरान पलटन बाजार और आसपास में तनाव की स्थिति बनी रही।
माहौल को शांत रखने और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के मद्देनजर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। उधर, पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के दुकानदारों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बातचीत कराई गई। कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद व्यापारियों ने बंद आह्वान वापस लिया और मंगलवार से बाजार सुचारू रूप से खोलने का आश्वासन दिया।
बता दें कि शनिवार को लखनऊ की निवासी सरकारी विवि की छात्रा जो एक हॉस्टल में रहती है, पलटन बाजार में खरीदारी करने गई थी। बाजार में मस्जिद के सामने रियान फुटवेयर शॉप में वो जूते खरीदने गई। छात्रा का आरोप है कि दुकान का कर्मचारी उमेर उसको नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल में ले गया। वहां आरोपी ने छात्रा को सैंडल दिखाई और उसे पहनाने लगा। आरोप है कि सैंडल पहनाते समय उसने युवती से छेड़खानी की।
यहाँ भी पढ़े: देहरादून ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, साथी ही निकला कातिल, तो इसलिए दे दी दर्दनाक मौत
छात्रा के अनुसार वो आरोपी को धक्का देकर वहां से भागकर आ गई और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। व्यापारियों ने सेल्समैन और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और पुलिस ने आरोपी उमेर निवासी बुडगरा, थाना किरतपुर बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी उमेर देहरादून में गांधी रोड पर रहता है और जूतों की दुकान में काम करता है।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि छेड़खानी के आरोपी उमेर निवासी बुडगरा, कीरतपुर, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने दोनों पक्षों के दुकानदारों से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की। एक पक्ष के व्यापारियों की मांग पर वहां सुरक्षा के मद्देनजर प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों के साथ हुई इस वार्ता के बाद दोनों पक्षों के दुकानदारों ने मंगलवार से बाजार सुचारू रूप से खोलने पर सहमति जताई।