नाबालिग लड़की से गैंगरेप-हत्याकांड पर सियासत तेज, कांग्रेस ने DM को सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप और मर्डर का मामला सुर्खियों में है। किशोरी के साथ गैंगरेप फिर हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने पांच विधायकों के साथ हरिद्वार पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर पन्द्रह दिन के भीतर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें रेप मामले में बीजेपी नेता का नाम सामने आया था।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 26 जून को प्रकाश में आई नाबालिग दलित किशोरी की हत्या को आज 1 सप्ताह से अधिक हो गया है। इस मामले में बीजेपी नेता आदित्यराज सैनी और अमित सैनी का नाम सामने आया है। बावजूद इसके पुलिस उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर पाई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल कहा घटनाक्रम से यह साफ लग रहा है कि उन भाजपा नेताओं को बचाने के लिये पुलिस अन्य संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है। पुलिस द्वारा यह सब मुख्य आरोपियों को बचाने के लिये किया जा रहा है। कांग्रेस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कार्यवाही की जाए। आर्य ने कहा अगर पन्द्रह दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
गौर हो कि बीती 23 जुलाई की रात को किशोरी घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई थी। अगले दिन 24 जुलाई को उसकी लाश मिली थी। जब जांच पड़ताल की गई तो उसका गैंगरेप हुआ था। जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में उसका यानी किशोरी का बॉयफ्रेंड, उसके कुछ दोस्तों का हाथ शामिल था। इतना ही नहीं मामले में बीजेपी नेता का नाम भी सामने आया था। बीजेपी नेता पर केस दबाने का आरोप लगा है।