हल्द्वानी: इलेक्ट्रीशियन की मौत का वीडियो आया सामने, देखें कैसे सिर पर गिरा गैस सिलेंडर

0
89

हल्द्वानी।नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में सिंधी चौराहे के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर दो मंजिले से गैस सिलिंडर गिरने से नीचे खड़े इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। दिवाली से पहले घर का चिराग बुझने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मिठाई की दुकान में हुई फ्रिज मैकेनिक की मौत का वीडिया सामने आ गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे फ्रिज मैकेनिक के ऊपर गैस सिलेंडर गिरता है।

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि कि किच्छा के वार्ड नंबर पांच के बंडिया भट्टा के रहने वाले लालता प्रसाद उर्फ विक्की काम के लिए अक्सर हल्द्वानी आता-जाता रहता था। शुक्रवार सुबह दस बजे वो अपना काम खत्म कर जब वापस लौटने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि दुकान के मालिक ने दुकान के ऊपर बने गोदाम में सिलिंडर व अन्य सामान ले जाने के लिए दुकान के पीछे एक चेन पुलिंग सिस्टम बना रखा था। इसी की मदद से सामान ऊपर ले जाया था। शुक्रवार सुबह भी इसी की मदद से सामान ऊपर चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान चेन टूटने से सिलेंडर गिर गया। सिलेंडर दो मंजिल की ऊंचाई से लालता प्रसाद के ऊपर गिर गया। जिससे उसके सिर के दो टुकड़े हो गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं मृतक के परिवार वालों ने मिठाई की दुकान के मालिक और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं हुई है।

Comments are closed.