उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस पर प्रत्येक जिले से दो ग्राम प्रधान होंगे विशेष अतिथि, इस आधार पर होगा चयन
देहरादून। भारत सरकार ने 2025 की गणतंत्र दिवस परेड में प्रत्येक जिले से दो ग्राम प्रधानों को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित करने हेतु एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और संतृप्ति (सैचुरेशन) को बढ़ावा देना है।
ग्राम प्रधानों को विशेष अतिथि के रूप में चुने जाने का निर्णय 10 प्रमुख सरकारी योजनाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा। इनमें हर घर जल योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना शामिल हैं। चयन प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला परिषद के सीईओ और पंचायत राज अधिकारी भी शामिल हैं।
इस चयन प्रक्रिया में पंचायतों द्वारा कम से कम 6 योजनाओं में 90 प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने वाले ग्राम प्रधानों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही पंचायतों की स्थानीय पहलों और नवाचारों के आधार पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त भार जोड़ा जाएगा। 30 नवंबर 2024 तक संतृप्ति का मूल्यांकन करते हुए, जिले से दो सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।