उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व सभासद का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बाहर किला में पूर्व सभसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाताई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे के बाहरी किला मोहल्ला निवासी नसीम अहमद पूर्व में सभासद रह चुके हैं। बताया जा रहा कि नसीम अहमद बीते दिन करीब ग्यारह बजे से लापता थे, हालांकि उनके परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था, वहीं परिजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। सोमवार की सुबह किसी शख्स ने नसीम अहमद के परिजनों को सूचना दी कि उनका शव पड़ोस के ही एक खाली पड़े मकान के कमरे में पड़ा हुआ है।
शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आसपास छानबीन की, इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। उधर, मृतक नसीम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मंगलौर कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है, कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजा गया है। मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
Your comment is awaiting moderation.
I conceive this website contains some real excellent information for everyone : D.