क्या सच में मोबाइल फोन से हो सकता है ब्रेन कैंसर, WHO ने दे दिया जवाब…जान लें पूरी सच्चाई

0
76

हैदराबाद। मोबाइल फोन से हर वक्त चिपके रहने के कई सारे नुकसान हो सकते हैं, जो एक हद तक सच भी है। लेकिन एक ऐसा दावा है कि मोबाइल फोन से ब्रेन कैंसर हो सकता है? सीमित आंकड़ों के साथ अतीत में प्रकाशित कुछ अध्ययनों में कहा गया है कि मोबाइल फोन की रेडियो तरंगों से ग्लियोमा ट्यूमर बनने की संभावना है जो ब्रेन कैंसर का कारण है।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक हालिया अध्ययन ने इन भ्रांतियों को खारिज कर दिया है। यह शोध WHO की ओर से ऑस्ट्रेलियाई विकिरण सुरक्षा और परमाणु सुरक्षा एजेंसी (ARPANSA) द्वारा किया गया था। इस एजेंसी ने एक व्यापक अध्ययन किया है जिसमें बड़ी मात्रा में डेटा का विश्लेषण किया गया। इसके साथ ही निष्कर्ष निकाला गया कि मोबाइल फोन के उपयोग और ब्रेन कैंसर के बीच कोई संबंध नहीं है। बता दें, लगभग 5 हजार अध्ययनों का विश्लेषण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है।

अध्ययन में कहा गया है कि पिछले दो दशकों में वायरलेस टेक्नॉलॉजी तेजी से बढ़ी है, लेकिन ब्रेन कैंसर के मामले उस दर से नहीं बढ़े हैं। मई 2011 में, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने एक अध्ययन प्रकाशित किया। जिसमें कहा गया कि रेडियो तरंगों के संपर्क में आने से कैंसर होने की संभावना होती है। यह भी कहा गया कि ग्लियोमा ट्यूमर जो मस्तिष्क कैंसर का कारण है, जो वायरलेस फोन के इस्तेमाल से बन सकता है।

आपको बता दें कि उस शोध के साक्ष्य सीमित हैं। वह अध्ययन सीमित आंकड़ों के साथ प्रकाशित हुआ था.।ताजा शोध में, ARPANSA ने भारी मात्रा में डेटा का विश्लेषण किया। इस विषय पर हाल ही में हुए सभी अध्ययनों को ध्यान में रखा गया है और गहनता से जांच की गई। बाद में, यह स्पष्ट किया गया कि वायरलेस तकनीक से निकलने वाली रेडियो तरंगें मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं हैं। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियो तरंगों और मस्तिष्क से संबंधित अन्य कैंसर से ग्लियोमा ट्यूमर के मस्तिष्क कैंसर होने की कोई संभावना नहीं है। यह अध्ययन एनवायरनमेंट इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ।

Leave a reply