केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नए पर्यवेक्षकों की लिस्ट, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

0
142

देहरादून।केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी के साथ कांग्रेस ने भी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए दो और पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला को ऑब्जर्वर बनाया गया है।

बता दें कि कांग्रेस द्वारा तीन दिन में ही पर्यवेक्षकों की दूसरी लिस्ट जारी होने से अब राजनीति गलियारों में हलचल होने लगी है। इसको लेकर अब चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि पहली लिस्ट में सिर्फ दो लोगों के नाम की घोषणा की गई थी। लेकिन अब दो लोगों का नाम और इसमें जोड़ा गया है। जिसके बाद कांग्रेस में कलह और गुटबाजी की चर्चाएं एक बार फिर से होने लगी हैं। मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी की तलाश में जुट गई है।

Comments are closed.