केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

0
153

श्रीनगर। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां देवप्रयाग के समीप दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि घटना में मृत महिला और पुरुष यूपी के हापुड़ के रहने वाले थे। दोनों पति पत्नी यात्रा कर हापुड़ जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार केदारनाथ से यात्रा कर अपने घर लौट रहे यूपी हापुड़ के रहने वाले पंकज (35) और संगीता (30) सड़क हादसे में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. opal stone 12 March, 2025 at 20:28 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.

Leave a reply