Yudh Abhyas 2022: चीन सीमा पर अमेरिका के साथ भारत का युद्धाभ्यास, चीन की बढ़ी चिंता

चमोली। उत्तराखंड के औली में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच होने वाली सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज, युद्धाभ्यास-2022 जारी है। उत्तराखंड का औली में दोनों देशों के बीच युद्धाभ्यास किया जा रहा है। दोनों देश 15 दिनों तक यह साझा सैन्य अभ्यास करेंगे। इसके लिए रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में जवान पहुंचे। जानकारी के अनुसार, सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली-बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देगी।

उत्तराखंड का औली करीब 10 हजार फीट की उंचाई पर है। ऐसे में इतने उंचे पहाड़ी इलाके में भारतीय सेना पहली बार किसी मित्र देश की सेना के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है। इस युद्धाभ्यास में फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज, इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप, फोर्स मल्टीप्लायर्स, निगरानी ग्रिड की स्थापना और संचालन, ऑपरेशनल लॉजिस्टिक और पर्वतीय युद्ध कौशल शामिल हैं। बता दें कि अमेरिकी सेना भी अलास्का जैसे बेहद ही सर्द इलाकों में तैनात रहती हैं, जहां 12 महीने बर्फ रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here