गुस्साये ‘नंदी बाबा’ ने ली योगी—अखिलेश की क्लास!

वार—पलटवार

  • सांड़ को लेकर अखिलेश के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष पर साधा निशाना
  • अब योगी बोले- अवैध बूचड़खाना चलाने वालों को सबक देने गए थे ‘नंदी बाबा’
  • कन्नौज में महागठबंधन की रैली के दौरान एक सांड ने मचाया था उत्पात
  • तब अखिलेश ने कसा था तंज, कहा— सांड़ को लगा, शायद हरदोई वाला हेलीकॉप्टर आने वाला है। शिकायत करने आया था।
  • गत रविवार को खूब वायरल हुआ था हरदोई में योगी की रैली में एक सांड़ के हेलीपैड के पास सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस आने का वीडियो

शाहजहांपुर। चुनावी सरगर्मी के बीच यूपी में अब सांड़ों पर सियासत तेज हो गई है। अब इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘नंदी बाबा’ (सांड़) अवैध बूचड़खाने चलाने वालों और उनके संरक्षकों को सबक सिखाने के लिए रैली में पहुंचे थे। गौरतलब है कि कन्नौज क्षेत्र में सपा, बसपा और रालोद की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल पर एक सांड़ ने जमकर उत्पात मचाया था। महागठबंधन की संयुक्त रैली में सांड़ के घुस आने पर तब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा था, ‘उन्हें (सांड़ को) लगा कि शायद हरदोई वाला हेलीकॉप्टर आने वाला है। शिकायत करने आया था।’ यहां बता दें कि गत रविवार को हरदोई में योगी की रैली के दौरान एक सांड़ हेलीपैड के पास सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर इस घटना पर सवाल भी उठे थे।
रैली में योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा था कि योगी जी गाय को माता कहते हैं लेकिन सांड़ से दूरी बनाते हैं। अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड़ को घुसने से नहीं रोक पा रही है तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा, यह बस वही जानते होंगे।
अखिलेश के बयान पर योगी ने शाहजहांपुर में एक रैली के दौरान पलटवार करते हुए कहा, ‘कन्नौज के कुछ लोगों ने बताया कि गठबंधन की रैली थी और उस रैली में एक ‘नंदी बाबा’ घुस आए थे। मुझे लगता है कि वह वहां यह देखने के लिए आए थे कि उनके लिए अवैध बूचड़खाने का संचालन करने वाले कौन लोग हैं। उन्हें ठीक करता हूं, पर जब मुझे जानकारी मिली तो मैंने उनसे प्रार्थना की कि ‘नंदी बाबा’ आप अपना श्राप बाद में देना, अभी जनता को अपना काम करने दीजिए। तब वह चले गए वरना सोचिए कि गोवंश भी इनको बख्शने के लिए तैयार नहीं हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here