भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे बंद, बदरीनाथ की चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी

देहरादून। शनिवार देर रात यमुनोत्री हाईवे पर डेंजर जोन छटांगाधार मे भारी भूस्खलन हो गया। सड़क पर मलवा और बोल्डर आने के कारण देर रात से ही हाईवे बंद है। टीम हाईवे से मलबा हटाकर रास्ता खोलने के प्रयास में जुटी है।
उधर शनिवार को बदरीनाथ धाम की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम परिसर व आसपास बारिश हुई। जबकि बीते वर्ष नवंबर माह में धाम की चोटियों पर बर्फबारी हुई थी। इस बार एक माह पहले ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। धाम में करीब दो घंटे तक हुई बारिश और चोटियों परबर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है। देश के अंतिम गांव माणा के समीप की ऊंची चोटियों के साथ ही चीन सीमा क्षेत्र की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here