वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की 30वी. वर्षगांठ

आज वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की 30वी. वर्षगांठ है. इस पर गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है. इसमें एक कंप्यूटर स्क्रीन पर धरती को घूमते हुए दिखाया है जो एक स्विच से जुड़ा हुआ है. इंटरनेट एंड वर्ल्ड वाइड वेब दोनों अलग अलग चीज़ीं हैं. WWW एक एप्लीकेशन है जिसे HTML भाषा,URL और HTTP (हाइपर टेक्स्ट प्रोटोकॉल) के जरिये बनाया गया है. 1989 में सर टीम बर्न्सर ली ने वर्ल्ड वाइड वेब का सृजन किया था और 1991 में दुनिया के पहले वेब ब्राउज़र worldwideweb.app को पूरी दुनिया के लिए रिलीज़ किया गया.
जहाँ इंटरनेट नेटवर्क्स का ग्लोबल नेटवर्क है वहीँ WWW सुचना का ऐसा संग्रह है जिसे इंटरनेट के जरिये एक्सेस किया जा सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो इंटरनेट के अंदर WWW समाया हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here