नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने सहकर्मियों से बात करते दिख रहे हैं। दो मिनट के इस वीडियो में अभिनंदन के साथ उनके सहकर्मी तस्वीरें खींचते दिख रहे हैं। वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि करीब 10-12 सहकर्मी खड़े हुए हैं जो कि अभिनंदन के साथ सेल्फी खींच रहे हैं। साथियों ने सेल्फी के साथ लगाए “भारत माता की जय” के नारे। इस वीडियो में अभिनंदन अपने सहकर्मियों संग बातचीत करते दिख रहे हैं और उनको और उनके परिवारों को सन्देश दे रहे हैं। 27 फरवरी को भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों का पीछा करते समय विंग कमांडर अभिनंदन का मिग 21 विमान गिर गया था और वह पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गए थे। जहां करीब दो दिन रहने के बाद वह भारत वापस लौटे थे। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों के चलते श्रीनगर एयरबेस से उनका ट्रांसफर अब पश्चिमी क्षेत्र में महत्वपूर्ण एयरबेस पर किया गया है।