विकिलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे हवालात में

विकिलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन अंसाजे को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि बीते सात सालों से असांजे ने इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी। 
यौन उत्पीड़न के एक मामले में स्वीडन में प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए असांजे ने इक्वाडोर दूतावास को अपना ठिकाना बना रखा था। लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि फिलहाल असांजे को हिरासत में लिया गया है और उन्हें वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि असांजे ने वर्ष 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक किये थे। असांजे ने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए वर्ष 2012 में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी। हालांकि बाद में स्वीडन ने असांजे पर से सेक्स अपराध से जुड़े मामले को हटा दिया था। इसके बावजूद असांजे दूतावास में ही बने रहे क्योंकि जमानत का मामला खत्म हो जाने की वजह से लंदन में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here