चौपाल लगाकर कोरोना से बचाव को किया सचेत

  • चमोली पुलिस ने औनॅलाइन ठगी, भू्रण हत्या न करने को किया जागरूक

गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान के निर्देशन में रविवार से पुलिस ने जिले के विभिन्न गांवों में जनजागरूकता चौपाल का आयोजन शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा ग्राम – खल्ला, ग्राम- बालखिला, ग्राम-रंगचैड़ा, ग्राम- खन्नी, टैक्सी स्टैंड जोशीमठ, बद्रीनाथ तिराहा गोविंदघाट, ग्राम-हाटकल्याणी आदि गांवों में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी अपनाने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या, सोशल मीडिया फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी से सम्बन्धित जानकारी दी। नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से दूर रहने, घरेलू हिंसा, यातायात नियमों का पालन, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध, मानव तस्करी आदि महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरूक किया गया।

इसके बाद सभी ग्रामवासियों को जागरूकता पम्पलेट एवं मास्क वितरित किये गए। आगे भी प्रत्येक रविवार को जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here