ऋषिकेश। आज बुधवार की सुबह ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर एक ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से परिचालक की मौत हो गई है। चालक सुरक्षित है। हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक ट्रक घनसाली से ऋषिकेश जाते समय औणी बैंड नरेंद्रनगर के पास अचानक सड़क पर पलट गया। जिसमें परिचालक की पहचान दीपक (25) पुत्र साधु, निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश के रूप में हुई है। चालक की पहचान कमल (30) पुत्र डाल चंद, निवासी बिजनौर के रूप में हुई है।