उत्तराखंड : सेना भर्ती के लिए युवाओं की मैक्स खाई में गिरी और पेड़ से लटकी, एक की मौत, 11 घायल

  •  शनिवार रात साढ़े सात बजे जयहरीखाल-लैंसडौन के बीच हुआ हादसा
  • थलीसैंण से लैंसडौन भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे थे युवा 

लैंसडौन/जयहरीखाल। शनिवार रात जयहरीखाल-लैंसडौन मार्ग पर झारा पानी के पास सवारियों से भरी एक मैक्स गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मैक्स में सवार एक की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। ये सभी युवा सेना भर्ती के लिए लैंसडौन आ रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को सड़क तक लाकर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि मैक्स खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटक गई। 
लैंसडौन के कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि शनिवार थलीसैंण से युवाओं को लेकर लैंसडौन आ रही एक मैक्स जयहरीखाल के पास झारा पानी नामक बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना के जवान और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे। सभी घायलों को खाई से निकालकर सेना के अस्पताल और कैंट बोर्ड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई और अन्य सभी की हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन की टीम उनके उपचार में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here